
आज के समय में इंसानियत पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो गया ह। लेकिन इस हफ्ते में ऐसी कहीं वारदाते हुई है जिस की वजह से दुनिया को दुःख भी हुआ और उम्मीद भी मिली।
टर्की में हुए प्राकृतिक घटना के बारेमे आप सब जानते ही है। 7.8 के परिमाण पर हुए भूकम ने टर्की को एक घातक और विनाशकारी स्तिथि में लाकर छोड़ दिया है। लेकिन इस समय अंतरराष्ट्रीय समुदाये और विभिन देशो ने अपना हाथ बढ़ा कर टर्की की मदत करने का संकल्प लिया है और कहीं अलग अलग तरीको की मदत टर्की में भेजी है। अब तक केनेडा ने 1 करोड़ देने का वादा दिया है और अभी सरकार परिक्षण कर रही है की और क्या मदत की जा सकती है। भारत ने “ऑपरेशन दोस्त” के तहत अब तक 6 फ्लाइट भेजी है, जिनमे रेस्क्यू टीम (बचाव दाल), मेडिकल मदत, और अन्य सामग्री भेजी गयी ह। बाकी देशो ने भी रेस्क्यू टीम, मेडिकल इक्विपमेंट, और धन के माध्यम से मदत भेजी है।
भारत के सहयोग के कारन टर्की के अम्बसडर फिरत सुनील ने भारत को अपना दोस्त माना है और धन्यवाद किया है। दुनिया का यह सहोग और साथ प्रशंसनीय है और सबूत है की इस दुनिया में अभी भी इंसानियत है। अगर आप भी अपना योग दान देना चाहते है तोह निचे दिए गाये लिंक्स के द्वारा दे सकते है।
आज के लिए इतना ही है दोस्तों – अगली बार मिलते है, तब तक खुश रहिये स्वस्त रहिये और दूसरे की मदत करने की कोशिश जारी रखिय।
नमस्कार, ਸਤਿ ਸਰੀ ਅਕਾਲ, सलाम