
नमस्कार, ਸਤਿ ਸ੍ਰੀ ਅਕਾਲ, सलाम!
Chestermere Today का नया एकता अभियान लाया है Chestermere की खबरे अब हिंदी में। यह मोहीम Chestermere के नागरिको को जोड़ने और सामाजिकता के साथ रहने के लिए प्रेरित करने के लिए शुरू की गयी है। आज के समय में जिस प्रकार असहनीयता दुनिया भर में फैल चुकी है, Chestermere City Hall की यह कोशिश प्रशंसनीय है। कुछ ही दिनों पहले, Chestermere ने Multicultural Youth Society of Chestermere के साथ मिलकर City Hall पर दिवाली का उत्सव धूम धाम और पूजा विधि के साथ मनाया था, और अब वह हिंदी को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी शामिल कर रहे है! इसी लिए अब इस कॉलम को साइट पर ढूंढना ना भूले!

इस हफ्ते के शुक्रवार को Chestermere अपना सालाना Remembrance Day मानाने जा रहा है। आप यह प्रसंग खुद जा कर और ऑनलाइन, दोनों तरीकों से देख सकते है। प्रसंग CRCA (201 West Chestermere Drive) ठीक 10:45 AM पर शुरू होगा, और ऑनलाइन इस लिंक को फॉलो करने से मिल जाएगा:
www.facebook.com/cityofchestermere। Remembrance Day उन शहीदों के लिए मनाया जाता है जिन्होंने अपने देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया। अगर आप चाहे तो इन अन्य तरीको से भी यह दिवस मना सकते है और उन सिपायो के लिए अपना समर्थन दिखा सकते है:
1. शुक्रवार को 12 बजे से 4 बजे तक Cenotaph खुला रहेगा ताकि आम नागरिक आकर फूल चढ़ा सकते है और शहीदों को श्रदांजलि दे सकते है।
2. Poppies के साथ आप अपने घर की खिड़किओं को सजा सकते है|
3. आप Veteran’s Food Bank में भी दान कर सकते है । शुक्रवार को खाना, पैसे, और चेक, सब स्वीकार किया जाएगा – और जानकारी के लिए संपर्क करे (403) 367 8387 पर।
4. आप सीधा Royal Canadian Legion से भी फूल (wreath) खरीद सकते है – और जानकारी के लिए संपर्क करे (403) 266 5752 पर।
अगर आप और जानकारी लेना चाहते है इस प्रसंग के बारे मे, तो आप संपर्क कर सकते है (403) 207 7050 पर।
खुश रहिये, स्वस्थ रहिये, और मिलते है फिर एक नयी खबर के साथ!
नमस्कार, ਸਤਿ ਸ੍ਰੀ ਅਕਾਲ, सलाम!